फरीदाबाद, अक्टूबर 25 -- फरीदाबाद,संवाददाता। सेक्टर-85 स्थित अमोलिक संकल्प सोसायटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर का रास्ता रोककर 10 से 12 लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। सुपरवाइजर की शिकायत पर खेड़ीपुल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है हमलावरों ने उससे करीब 2500 रुपए भी छीन ले गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर के गांव मांकड़ी निवासी शाहरुख खान यहां भूस की टाल वाली गली नं0- 1 के सामने, पदम नगर में रहते हैं और अमोलिक संकल्प सोसायटी सेक्टर- 85 में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 20 अक्टूबर को वह अपनी ड्यूटी पर थे। वहां 10 से 12 लड़के आए और अचानक से घेर कर मारपीट करने लगे। 2/3 लडके अपने हाथ में पंच पहने हुए थे, जिन्होंने पंच पर कपड़ा लपेटा हुआ था। अन्य लड़कों ने लात घूसों...