गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की गौर कैस्केड सोसाइटी में सोमवार सुबह एओए के सचिव पर स्थानीय निवासी ने हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुनीत गोयल का कहना है कि वह गौर कैस्केड सोसाइटी में एओए सचिव हैं। छह अक्तूबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह सोसाइटी के प्रशासनिक कार्यों के लिए एओए कार्यालय जा रहे थे। तभी सोसाइटी के में रहने वाले रमेशचंद राठी ने अचानक से उन पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि हमले के दौरान आरोपी ने जातिगत टिप्पणी की और गालियां देकर उन्हें अपमानित किया। पुनीत गोयल का कहना है कि हमले में उनके गले पर चोटें आईं। पीड़ित के मुताबिक घटना के पीछे केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि किसी और के उकसाने की साजिश भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पूरी घटन...