बरेली, मार्च 12 -- भदपुरा ब्लॉक के नौगवां भगवंतापुर सहकारी समिति के सचिव पर पिछले साल क्रय केंद्र से गेहूं गायब करने के आरोप लगे थे। अब तत्कालीन सचिव का एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया। किसानों ने तात्कालीन सचिव रतेंद्र पाल सिंह लोन की वसूली की रकम खाते में जमा न करने के आरोप लगाए हैं। एआर कोआपरेटिव ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिया। नौगवां भगवंतापुर के किसान धर्मवीर, रामभरोसे, रामपाल, अवधेश कुमार, झम्मनलाल, छेदालाल समेत कई किसान मंगलवार को एआर कोआपरेटिव से मिले। किसानों ने बताया कि उन्होंने समिति से खाद और बीज लिया था। फसल आने पर सहकारी समिति के सचिव को धनराशि लौट दी। सचिव ने उनकी पासबुक में धनराशि की एंट्री कर दी। बैंक में रकम जमा नहीं की। लोन का जस का तस प्रदर्शित हो रहा है। कोआपरेटिव बृजेश परिहार ने बताया कि रतेंद्र पाल सिंह सचिव पद से...