गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट के एओए पदाधिकारियों ने गुरुवार को वसुंधरा सेक्टर-16 स्थित आवास एवं विकास परिषद (आविप) के कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों ने सोसाइटी में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग की। आविप के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान एओए अध्यक्ष एएन त्रिपाठी ने बताया कि कम क्षमता के ट्रांसफार्मर होने के कारण विद्युत निगम को बिजली व्यवस्था हस्तांतरित नहीं हो पा रही है और न ही इस बारे में कोई भी जानकारी दी जा रही है। लगातार मांग के बाद भी अभी तक बिल्डिंग का ऑडिट नहीं हो सका है। बिल्डिंग के रखरखाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही हो रही है। अपार्टमेंट के क्लब हाउस में लिफ्ट न होने एवं क्लब की मरम्मत नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा ह...