नोएडा, जुलाई 17 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज-वन सोसाइटी में गुरुवार सुबह 24 घंटे बाद जलापूर्ति शुरू हुई,लेकिन प्रेशर कम होने की शिकायत है। ऐसे में लोगों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बुधवार को सोसाइटी के 25 से अधिक टावर में पानी नहीं आने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। लोगों की परेशानी को देखते हुए टैंकर से पानी भिजवाया गया। कई निवासियों को बाहर से खरीदकर पानी मंगाना पड़ा। वहीं बुधवार रात कुछ लोगों ने मेंटेनेंस दफ्तर में जाकर विरोध दर्ज कराया था। जलापूर्ति शुरू होने में 24 घंटे का समय लग गया। आरोप है कि मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी सुविधा नहीं मिल पा रही है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पानी की समस्या की जानकारी होने पर टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण ...