नोएडा, मई 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के रिसेप्शन एरिया में सोमवार को फाल्स सीलिंग का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। इस दौरान रिसेप्शन पर कोई व्यक्ति न होने के कारण हादसा नहीं हुआ। लोगों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा निर्माण में बेकार सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। सोसाइटी में रहने वाले गौरव ने बताया कि सोमवार सुबह टावर 20 के रिसेप्शन एरिया में अचानक फाल्स सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा छूटकर नीचे गिर गया, जिसका मालवा नीचे रख सोफे के ऊपर गिर गया। सुबह होने के कारण इस दौरान कोई भी सोसाइटी वासी टावर रिसेप्शन पर मौजूद नहीं था, जिसके कारण किसी को चोट नहीं लगी और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसाइटी की निर्माण गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है, ज...