गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- गाजियाबाद। मंदिरों के साथ जिलेभर की सोसाइटी में भी बुधवार को श्रावण मास की शिवरात्रि मनाई गई। फूल-मालाओं से भव्य रूप में सजे सोसाइटी के मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शन को सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने गंगाजल के साथ दूध, घी, शहद आदि पंचामृत से अभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की। सोसाइटी के मंदिर भोले के जयघोष से गूंजते रहे। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी के श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में शिवभक्तों का जमावड़ा लगा रहा। बम-बम भोले और हर हर महादेव के उद्घोषों से शिवालय गूंजता रहा। बारिश के बीच शिवभक्ति में लीन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। शिवभक्तों में उत्साह देखने को मिला। भगवान शिव का दूध, दही, बेल पत्र, भांग, धतूरा, शहद, इत्र से अभिषेक किया गया। सभी भक्तों को इस अवसर पर खीर और ठंडी का प्र...