गुड़गांव, जुलाई 16 -- गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-102 स्थित सनसिटी एवेन्यू सोसाइटी के बाहर सड़क पर खड़ीं 18 कारों के शीशे सोमवार देर रात तोड़ दिए गए। इस मामले में धनकोट पुलिस चौकी में शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी मामला दर्ज नहीं हो सका है। हरियाणा सरकार की किफायती आवास योजना के तहत यह रिहायशी सोसाइटी विकसित हुई है। इस सोसाइटी में करीब 650 परिवार रहते हैं। योजना के तहत सोसाइटी में सिर्फ बाइक पार्किंग की व्यवस्था है। कार पार्किंग की जगह नहीं है। इस सोसाइटी के निवासियों की अधिकांश कार बाहर मुख्य सड़क पर खड़ी होती है। सोमवार देर रात को अज्ञात लोगों ने करीब 18 कारों के शीशे तोड़ डाले। मंगलवार सुबह लोग जब बाहर निकले तो यह देखकर हैरान हो गए। सोसाइटी निवासियों ने इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत देकर ...