नोएडा, सितम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी के पास बनी सर्विस रोड पर कचरे के ढेर से लोग परेशान हैं। निवासी मनीष ने बताया कि सोसाइटी की सर्विस रोड पर कचरे का ढेर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर कई बार प्राधिकरण से शिकायत भी की गई है, लेकिन सफाई नहीं की गई। बारिश के दौरान कचरे की बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं। संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। सुबह टहलने में भी दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...