गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सोसाइटी के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं। हत्या की आशंका जताई गई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए र्मोचरी में भिजवा दिया। डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुलिस को बजघेड़ा थाना एरिया की सोसाइटी के पास सीवर के मेनहोल के साथ एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। उसकी पहचान यूपी के बिजनौर निवासी 40 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। वह अपने छोटे भाई के पास गुरुग्राम के पालम विहार में रहता था। जांच में सामने आया कि अनिल की पत्नी तीन साल पहले बच्चों को साथ लेकर चली गई थी। वह यहां अकेले रहता था। मामले में जांच अधिकारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। आसपास के सीस...