नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- -खाली प्लॉट में बच्चे खेलते है, हादसे का खतरा भी बढ़ रहा ट्रांस हिंडन, संवाददाता। टीला मोड़ स्थित सोसाइटी कोयल एंक्लेव सोसाइटी में आसपास कई प्लॉट खाली पड़े है। इन प्लॉट में जगह जगह छह फिट तक के गहरे गड्डें बने हुए है। इन गड्डों में सीवर का पानी भर जाता है, जिससे आस-पास के इलाकों में दुर्गंध फैल रही है। इसके अलावा प्लॉट में खेल रहे बच्चों के गड्डों में गिरने का डर बना रहता है। लोगों ने कई बार गड्डों को भरने के लिए जीडीए से शिकायत की, लेकिन शिकायत के बाद भी जीडीए ने गड्डों को नहीं भरा। टीला मोड़ पर कोयल एंक्लेव सोसाइटी में सात सोसाइटी आती है। इनमें 30000 से अधिक लोग निवास करते है। इनके आसपास कई जगह पर जीडीए की खाली जमीन पड़ी हुई है। जिसमें पांच से छह फीट गहरे गड्ढे बने हुए है। अब यह गड्ढे लोगों की परेशानियों का सबब ब...