नोएडा, जुलाई 21 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी के पास अवैध रूप से बाजार लगने से लोग परेशान हैं। निवासी सोनू ने बताया कि सोसाइटी के पास एक खाली स्थान पर यह बाजार लग रहा है। यहां खरीदारी के अलावा खाने पीने के लिए ढाबे सहित कई दुकानें लगती हैं। शाम के समय अधिक भीड़ होने से सड़क पर जाम लग रहा है। अवैध बाजार के कारण गंदगी फैल रही है। आरोप है कि ढाबे पर असामाजिक तत्वों के जमावड़े से सुरक्षा का भी खतरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...