गुड़गांव, फरवरी 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-109 के चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी के नौ टावरों के लोगों को बिल्डर की ओर से किराया नहीं मिल रहा है। सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रधान राकेश हुड्डा ने गुरुवार को जिला नगर योजनाकार प्रवर्जन को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट की ओर से नियुक्त समिति के जारी किए गए किराया भुगतान निर्देश का चिंटल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पालन नहीं किया जा रहा है। राकेश हुड्डा ने कहा कि सोसाइटी के डी, ई, एफ, जी, एच, जे टावर के 25 मकान मालिक और ए, बी, सी के 16 मकान मालिकों ने विकल्प दो (पुनर्निर्माण) के लिए औपचारिक रूप से अपनी सहमति व्यक्त की है। किराए के भुगतान की मांग की है। सभी की मांग को ईमेल के माध्यम से चिंटल बिल्डर को भेजे गए थे। इसके बावजूद भी बिल्डर न तो कोई प्रतिक्रिया दी है...