नोएडा, अप्रैल 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी के गेट पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में सोमवार देर रात दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। बिसरख पुलिस के मुताबिक ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी के गेट पर तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज सचिन राठी ने शिकायत की थी कि सुरक्षाकर्मी उमेश ने सोमवार को बिना स्टीकर लगी एक कार को गेट पर रोका। इसी बात को लेकर कार सवार चार युवकों ने सुरक्षाकर्मी और सिक्योरिटी इंचार्ज के साथ मारपीट की। कार से लोहे की रॉड निकालकर हमला किया। हमले में सिक्योरिटी इंचार्ज सचिन और तेजपाल को सिर में चोट लगी। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर...