ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 12 -- पशु प्रेमी आवारा कुत्तों को सोसाइटी के मेन गेट, सीढ़ियों, खेल मैदान के पास सहित सार्वजनिक स्थानों पर खाना नहीं खिला सकेंगे। इसके साथ ही कुत्तों को खाना खिलाने का समय भी निश्चित करना होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस संबंध में एक कार्यालय आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, आरडब्ल्यूए/ एओए से सोसाइटी परिसर में आवारा कुत्तों की संख्या, खाना खिलाने के लिए चिह्नित स्थान करने सहित डिटेल रिपोर्ट एक माह के भीतर मांगी है। आवारा कुत्तों को खाना खिलाने और उसके स्थान को लेकर ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटियों में रहने वाले लोगों के बीच आए दिन विवाद होते रहते हैं। कई बार पुलिस कार्रवाई तक भी मामला पहुंच चुका है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व में जारी किए गए निर्देश के बाद भी विवाद के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस...