गुड़गांव, अप्रैल 4 -- गुरुग्राम। सेक्टर-81 स्थित विपुल लवण्या सोसाइटी के खातों की जांच के लिए फर्म एवं सोसाइटी के जिला रजिस्ट्रार ने एक सेवानिवृत्त अधिकारी को नियुक्त किया है। 45 दिन के अंदर अधिकारी को जांच के बाद रिपोर्ट सौंपनी है। बिल्डर और आरडब्ल्यूए को आदेश जारी किए गए हैं कि वे जांच में सहयोग करें। आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान अमित शेखर ने फर्म एवं सोसाइटी में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर ने ब्याज मुक्त रखरखाव शुल्क (आईएफएमएस) की एवज में करीब 450 फ्लैट मालिकों से करीब 5.5 करोड़ रुपये वसूले हुए हैं। उन्होंने मांग की कि इस राशि को आरडब्ल्यूए के सुपुर्द करवाया जाए। इसको लेकर गत 19 मार्च को फर्म एवं सोसाइटी के जिला रजिस्ट्रार ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक बुलाई थी। इसमें बिल्डर और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि क...