गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर-18 की गार्डेनिया गीतांजलि सोसाइटी में सोमवार सुबह 23वीं मंजिल से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ रविवार को ही सोसाइटी में रहने वाली बेटी के यहां पहुंची थीं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से आंबेडकर नगर के सम्मनपुर स्थित मजीसा आसमान पट्टी गांव में रहने वाली 60 वर्षीय निर्मला चौधरी रविवार शाम पति सीताराम चौधरी के साथ गार्डेनिया गीतांजलि सोसाइटी पहुंची थीं। सोसाइटी में सातवीं मंजिल पर बेटी और दामाद रहते हैं। बेटी एक स्कूल में शिक्षक और दामाद गुरुग्राम की आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि निर्मला लंबे समय से बीमार चल रही थीं। दिल्ली के एम्स से उनका डिप्रेशन का...