गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-102 स्थित एमआर गुड़गांव ग्रींस सोसाइटी के निवासियों ने रविवार सुबह एमआर इंडिया लिमिटेड के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से सोसाइटी की सरंचनात्मक जांच की मांग की गई। इस मामले में बिल्डर का पक्ष नहीं मिल सका है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गत 22 अप्रैल को एमआर गुड़गांव ग्रींस सोसाइटी के क्लब स्थित जिम की छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया था। यह घटना सुबह के समय हुई थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया था। आरोप है कि इस घटना के बाद बिल्डर ने एक निजी कंपनी से क्लब की सरंचनात्मक जांच करवाई थी। इस जांच के बाद अब छत के नीचे एक अस्थायी लोहे का बीम लगाई जा रही है, जोकि असुरक्षित है। लोगों ने कहा कि क्लब हाउस की छत पर पानी खड़ा रहता है। इससे इसकी सरंचना कमज...