नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स एवं किंग्सवुड सोसाइटी में रविवार देर रात को 12 वर्ष से बच्चा लिफ्ट में फंस गया। करीब एक घंटे बाद बच्चे को बाहर निकल गया। लोगों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मी गायब रहते हैं। सोसाइटी के जे-1 टावर के फ्लैट नंबर 1902 में राजकुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। बच्चों की मां हरमनप्रीत ने बताया कि वह मंगलवार रात को पास की ही सोसाइटी में उनके दूसरे फ्लैट में परिजन गई थी। रात करीब 12 बजेउन्होंने अपने बच्चों को सोसाइटी गेट से घर जाने के लिए भेजा। बच्चा टावर के ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुआ। चौथी मंजिल पर जाकर अचानक लिफ्ट झटका लेकर रुक गई। काफी देर तक उनके बच्चों द्वारा लिफ्ट का अलार्म बजाया गया, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। करीब 25 से 30 मि...