नोएडा, सितम्बर 22 -- नोएडा। सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी की एओए एनसीएलटी पहुंची है। इस संबंध में चार सितंबर को एओए ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में प्रार्थना पत्र दिया है और 25 सितंबर को इस मामले पर सुनवाई होनी है। एनसीएलटी का आदेश मिलने पर एओए की ओर से हैंडओवर की प्रक्रिया पुलिस और प्राधिकरण को साथ लेकर पूरी की जाएगी। दरअसल, सोसाइटी में एओए का गठन होने के बाद भी विवाद की स्थिति थम नहीं रही है। निवासियों ने बताया कि 26 अगस्त से सोसाइटी का रखरखाव शुल्क एओए के खाते में जमा हो रहा है। एओए को हैंडओवर नहीं हो रहा है। ऐसे में एओए की ओर से एनसीएलटी में याचिका दायर की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...