नोएडा, मई 18 -- विरोध करने पर मंगेतर के साथ मारपीट की गई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी की मार्केट में टहल रही युवती से कुछ युवकों ने अभद्रता की। युवती से गाली-गलौज करते हुए उसके मंगेतर के साथ भी मारपीट की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने बताया कि 14 मई की शाम वह अपने मंगेतर के साथ सोसाइटी कीमार्केट में घूम रही थी। आरोप है कि तभी छह से सात लड़कों के समूह ने उनसे अभद्रता की। मंगेतर ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। युवती ने मुकुल त्यागी, रवि, मोनू और रोहित नाम के युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद आरोपी गाली-गलौज कर घटनास्थल से फरार हो गए। बिसरख कोतवा...