नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर 4 स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की मार्केट में गुरुवार सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित है। शुक्रवार को भी 50 घंटे बाद लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं की गई। उनका आरोप है कि लाइट ना आने के कारण लोगों के दुकान में रखा सामान खराब हो रहा है, जिससे उनके हजार रुपए का नुकसान हो चुका है। सभी दुकानदारों का प्रतिनिधित्व कर रहे चंदन राज का कहना है कि सोसाइटी मार्किट में करीब 8 महीने से लोग दुकानें संचालित कर रहे हैं। लोगों के मांगने के बाद भी मेंटेनेंस प्रबंधन द्वारा उन्हें बिजली के बिल नहीं दिया गया, जिसके कारण बिना बिल के भुगतान के ही सभी दुकानों में बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। वहीं, अब मंगलवार को मेंटेनेंस प्रबंधन द्वारा सभी दुकानों के बाहर एक नोटिस चिपकाया गया, जिसमें उनके बिजली का बिल औ...