रांची, जुलाई 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बड़गाईं में स्थित न्यू अहलाद सोसाइटी में शनिवार देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया। सोसाइटी में लगे गेट को तोड़कर जमीन पर गिरा दिया। वहीं सोसाइटी में रहने वाले परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में 26 लोगों ने लिखित आवेदन सदर थाना में दिया है। आवेदन में फिरोज आलम, उज्ज्वल, कैसर आलम समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। आवेदन में कहा गया है कि रात करीब दो बजे आरोपी उनकी सोसाइटी में घुसे और जमकर उत्पात मचाया। पीड़ितों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से दबाव बनाया जा रहा है, और यह हमला उसी का हिस्सा है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थानेदार कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्...