फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैच को लेकर पूरे देश में जोश और उत्साह चरम पर है। वहीं, स्मार्ट सिटी में भी क्रिकेट प्रेमियों ने इसे एक जश्न की तरह मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोसाइटियों, होटल और रेस्तरां में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर इस रोमांचक फाइनल का आनंद ले सकें। स्मार्ट सिटी में महिला वर्ल्ड कप के फाइल मैच को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग और सूरजकुंड स्थित होटल, एनआईटी, सेक्टर-15, बड़खल, बल्लभगढ़ रेस्तरां और ग्रेटर फरीदाबाद की हाईराइज सोसाइटियों में बड़ी स्क्रीन लगाने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। यहां पहले से ही बुकिंग पूरी हो चुकी है। युवाओं से लेकर परिवारों तक ...