नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली में सोसाइटियों और कॉलोनियों के पास ही 50 फीसदी तक गीले कचरे का निस्तारण आवश्यक है। इससे यह कूड़ा दिल्ली की लैंडफिल साइटों पर नहीं पहुंचेगा। नई दिल्ली में शनिवार को टिकाऊ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए परिवर्तनकारी दृष्टिकोण विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने यह बात कही। सम्मेलन में महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 11,500 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। इसमें से सात हजार मीट्रिक टन कूड़े को निगम संसाधित करता है। चार हजार मीट्रिक टन कूड़ा तीनों लैंडफिल साइट में पहुंचता है। ऐसे में दिल्ली में सोसाइटियों, कॉलोनियों में कूड़े का निस्तारण मौके पर होना जरूरी है, ताकि लैंडफिल साइट पर भार न पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...