गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- सोहना, संवाददाता। एक ओर जहां नगर परिषद सोहना ने 15 सितंबर से 25 नवंबर तक शहर के सभी 21 वार्डों में स्वच्छता अभियान को जोर-शोर से शुरू किया हुआ है, वहीं दूसरी ओर परिषद सीमा क्षेत्र में आबाद सोसाइटियों द्वारा खुले में कचरा और सीवर का पानी फेंका जाना इस अभियान को करारा झटका दे रहा है। जानकारी के अनुसार, सोसाइटियों से निकलने वाले कूड़े-कचरे को आसपास के खुले क्षेत्रों में और सड़कों के किनारे बने गड्ढों में रात के अंधेरे में गिरा दिया जाता है। इतना ही नहीं, ये सोसाइटियां अपने सीवर पानी को भी पाइप लगाकर या सुरक्षा टैंकरों में भरकर वार्ड नंबर तीन, चार और छह से होकर जाने वाले बरसाती नाले में खाली कर रही हैं। बदबू से सांस लेना मुश्किल: खुले में पड़े इस कचरे और सीवर के पानी से उठने वाली भयंकर बदबू के कारण आसपास खेतों में बने म...