नोएडा, अक्टूबर 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। दिवाली को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटियों में चलाया जा रह है। 13 से 17 अक्टूबर तक हाईराइज भवनों में विभाग अग्नि संबंधी तैयारियों को परख रह है। लोगों को आग लगने की घटनाओं से बचने के लिए बारे में जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को करीब 20 सोसाइटियों में अभियान चला। निवासियों को अग्नि सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बालकनी में कपड़े, प्लास्टिक, काग आदि ज्वलनशील सामग्री कभी न रखें। बालकनी हमेशा खाली रखें। दीपक या मोमबत्ती को पर्दों या कपड़ों के पास न रखें। सजावटी झालर या रंगीन लाइटें लगाते समय ध्यान रखें कि विद्युत वायरिंग पर अत्यधिक भार न पड़े। सभी निकास मार्ग (सी...