गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने के लिए की जा रही लगातार कार्रवाई के अब सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। निगम के निरंतर निरीक्षण और मार्गदर्शन का असर यह हुआ है कि शहर की रिहायशी सोसायटियां अब अपने परिसर में ही कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण करने लगी हैं। सेक्टर-70 स्थित जीपीएल ईडन हाइट्स सोसायटी इस दिशा में एक सराहनीय उदाहरण बनकर उभरी है। निगम की बल्क वेस्ट जनरेटर्स (बीएडब्ल्यूजी) मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया जा रहा है। जोन-1 क्षेत्र में कार्यरत इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और उनकी टीम ने जीपीएल ईडन हाइट्स सोसायटी का लगातार निरीक्षण किया और सोसायटी प्रबंधन को प्रेरित किया कि वे नियमों का पालन करते...