रांची, नवम्बर 6 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोसई के नगडू मैदान में सोहराई मेला का भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा कार्यक्रम विभाग के प्रदेश संयोजक स्वामी देवेंद्र प्रकाश मौजूद रहे। उन्होंने क्षेत्र की प्रगति की कामना की। मेला में महावीर नायक एवं टीम ने नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि शमीम बड़ेहर, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य रामजीत गंझु, मनोज वाजपेयी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में मेला समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...