बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- पराली जलाने के दौरान दूसरे खेत में पहुंची चिंगारी फोटो : सोसंदी खेत : रहुई प्रखंड के सोसंदी गांव में धान के खेत में जली फसल। रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में डगरपर स्थित तेलियाइन खंधा में शनिवार को आग लगने से तीन बीघा खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। पीड़ित किसान मिथलेश प्रसाद ने बताया कि वह पट्टा पर खेत लेकर खेती कर रहे हैं। पास के दूसरे खेत में कुछ लोग पराली जला रहे थे। हवा के कारण चिंगारी उड़कर उनके खेत में पहुंच गयी और फसल ने आग पकड़ ली। ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक फसल जलकर बर्बाद हो गयी थी। थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...