कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने सोमवार को सम्राट उदयन सभागार में सोशल सेक्टर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक जोर विभिन्न विभागों में लम्बित आवेदनों पर दिया। कहा कि सम्बंधित प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर आवेदनों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रधानाचार्यों/प्रबन्धकों के साथ समन्वय कर आवेदनों का सत्यापन आदि कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि आवेदनों को समय-सीमा के अन्दर निस्तारित किया जाय। कहा कि शीत ऋतु के दृष्टिगत वृद्धाश्रम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुन...