बलरामपुर, नवम्बर 4 -- बलरामपुर संवाददाता एमएलकेपीजी कॉलेज स्नातक बी काम विभाग में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में अभिभावकों को से अपील किया गया कि छात्रों को सोशल साइट से दूर रखें। उनके शैक्षिक गतिविधि पर ध्यान देते हुए उनका मूल्यांकन करे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जेपी पांडेय के निर्देशन में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ एसके त्रिपाठी ने की है। संचालन डॉ केपी मिश्रा ने किया। जाह्नवी सिंह ने कहा कि छात्र सोशल मीडिया से दूरी बनाएं एवं मोबाइल का प्रयोग स्व नियंत्रण होकरकरें। अभिभावक राकेश द्विवेदी ने कहा कि मोबाइल का द्वितीय बहुत ही बढ़ रहा है । डॉ एस के त्रिपाठी ने कहा कि छात्र अभिभावक महाविद्यालय के अभिन्न अंग है इनका सुझाव महाविद्यालय को उत्तरोत्तर वृद्धि की तरफ ले जाता है। असिस्टेंट प्रोफे...