चंदौली, अक्टूबर 9 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत बुधवार को खड़ेहरा स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र संस्था क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्र के दिव्यांग बच्चों के लिए यह कार्यक्रम सशक्त किशोरी-उज्जवल भविष्य थीम पर केंद्रित रहा। इसका मुख्य उद्देश्य उन्हें सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की भावना से जोड़ना था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोशल साइटों पर अनजान व्यक्ति से जुड़ने से बचें। साथ ही कोई भी ओटीपी आदि शेयर न करें। क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने कहा कि दिव्यांगता केवल एक शारीरिक स्थिति है, न कि उनकी क्षमताओं का अंत है। उन्होंने बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत पम्पलेट वितरित किए। उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज निषेध, कार्यस्थल पर लैंगि...