मुरादाबाद, फरवरी 25 -- सीबीएसई बोर्ड की दसवीं में मंगलवार को सोशल साइंस की परीक्षा हुई। पेपर आसान ही रहा। बच्चों ने बताया कि पेपर सामान्य ही रहा। आसानी से सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिए। जिले में हाईस्कूल और इंटर में कुल 9500 बच्चे इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकृत हैं, जिनके लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सीबीएसई परीक्षा में मंगलवार को दसवीं कक्षा में सोशल साइंस की परीक्षा हुई। वहीं इंटर में बच्चों ने टेक्ससेशन व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की परीक्षा दी। पेपर देकर निकले बच्चों ने बताया कि पेपर आसान ही था। सभी सवालों के जवाब समय के अंदर दिये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...