घाटशिला, दिसम्बर 8 -- घाटशिला। सोशल वेलफेयर कमेटी नवाबकोठी घाटशिला के तत्वाधान में मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें कुल 85 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसमें महिला रक्तदाता भी रक्तदान कर पुण्य की भागी बनी। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को कमेटी के सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विधायक ने कहा कि बहुत जल्द घाटशिला को एक ब्लड बैंक मिलने जा रहा है जिससे घाटशिला के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। विधायक ने रक्तदाताओं से मिल उत्साह बढ़ाया एवं प्रशंसा की। शिविर को सफल बनाने में सोशल वेलफेयर कमेटी नवाबकोठी, केएसबीएस झारखंड एवं ब्रह्मानंद ब्लड बैंक जमशेदपुर के लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...