नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर जेफरी एपस्टीन का नाम सुर्खियों में है और इसके केंद्र में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'Quiet Piggy' ट्रेंड करने लगा है। दरअसल, शुक्रवार को एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान जब एक पत्रकार ने एपस्टीन दस्तावेजों के बारे में सवाल पूछने की कोशिश की, तो ट्रंप ने गुस्से में उसे डांटते हुए कहा कि चुप रहो, सुअर! 14 नवंबर को वाइट हाउस द्वारा जारी एक पुराने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के वीडियो में भी यही देखा जा सकता है। वीडियो में कैमरे के बाहर खड़ी एक महिला रिपोर्टर जैसे ही एपस्टीन दस्तावेजों से जुड़ा सवाल पूछना शुरू करती है तो ट्रंप 'चुप... चुप रहो' कहते हुए उसे उंगली दिखाते नजर आ रहे हैं। अब कई लोगों ने इसे 'Quiet Piggy' के रूप में समझा और यह मीम बन गय...