गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में एनएसएस के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें मनोविज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. सुष्मिता उपाध्याय ने 'सोशल मीडिया का मानसिक प्रभाव विषय पर कहा कि युवाओं में आक्रमकता बढ़ रही है और उनकी एकाग्रता पर भी अधिक प्रभाव पड़ रहा है। हमें बच्चों को सही दिशा देनी होगी। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अनिल सिंह ने की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल मिश्र, डॉ. रविंद्र नाथ शुक्ल, डॉ. शोभित श्रीवास्तव, डॉ. राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...