धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, गंगेश गुंजन। नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। नगर निगम में मेयर और नगर परिषद में महापौर समेत वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सोशल मीडिया एकाउंट से लेकर खुद के बैंक एकाउंट तक की जानकारी देनी होगी। प्रत्याशी या उसकी पत्नी या पति के नाम पर खरीदी गई संपत्ति और गहने की भी जानकारी नामांकन-पत्र में भरकर देना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। नगर निकाय का चुनाव लड़ने वाले किसी भी प्रत्याशी का नाम अगर संबंधित नगर निकाय को छोड़कर अगर देश के किसी भी दूसरे नगर निकाय-पंचायत के वोटर लिस्ट में दर्ज है तो जीतने के बाद भी उनकी सदस्यता खत्म हो जाएगी। प्रत्याशियों को सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम आइडी की जानकारी शपथ-पत्र में देन...