रामपुर, फरवरी 26 -- सैदनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा बच्चों का मां-बाप से बड़ा कोई भी हितेषी नहीं हो सकता। कहा आज के दौर में लक्ष्य एवं कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है। खेमपुर स्थित जवाहर जूनियर हाई स्कूल में विदाई समारोह के दौरान सीएमओ ने स्कूल बच्चों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के टिप्स दिए। बच्चों को सोशल मीडिया के प्रति खबरदार करते हुए उन्होंने सही उपयोग करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सनवे सीनियर स्कूल के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर शुजाउर रहमान शम्सी ने कहा बच्चे को अच्छे संस्कार देना मां-बाप एवं स्कूल की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा यही पीढ़ी आने वाले समय में देश की दशा और दिशा तय करेगी। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइ...