फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज की मेधावी हाईस्कूल इंटरमीडिएट की 16 छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। कक्षा 6 से 11 तक की 34 छात्राओं को स्मृतिचिन्ह दिया गया। महीयसी महादेवी वर्मा बालिका इंटर कालेज में मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने किया। मेधावी छात्रा सम्मान समारोह में हाई स्कूल में 85 प्रतिशत से अधिक और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 16 छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वार्षिक परीक्षा में कक्षा 6 से 11 तक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली 34 छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी...