मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित श्रीराम आश्रम में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत के द्वारा दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, हापुड, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समापन पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीश ने कहा कि साइबर बुलिंग एक बड़ी समस्या है। भारत में अनेक किशोर इसका शिकार हो रहे हैं, जिससे अकेलापन, तनाव और आत्महत्या के प्रयास बढ़ रहे हैं। यदि, इसका दुरुपयोग नहीं रोका गया, तो यह युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट बन सकता है। सरकार, प्लेटफॉर्म्स और समाज को मिलकर कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि दवाई की वास्तविक उत्पादन लागत बहुत कम होती है लेकि...