चाईबासा, जून 5 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चन्दन कुमार ने कहा कि बकरीद को लेकर सोशल मीडिया (फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप,ऐक्स) पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर संबंधित व्यक्ति,पेज, ग्रुप एडमिन पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर 24 x7 गठित टीम के द्वारा निगरानी रखी जा रही है, इसीलिए किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें। उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित सभागार बुधवार को ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर विधि- व्यवस्था से संबंधित बैठक की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बकरीद के दिन कुर्बानी खुले में न दी जाए। इसका विशेष निगरानी रखेंगे।साथ ही कुर्बानी के उपरांत अनुपयोगी चीजों का निपटारा समुचित ढंग से किया जाए, इसका भी विशेष ध्यान रखेंगे। उपायुक्त ने बकरीद के दिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाध...