उन्नाव, मई 20 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गौरी गांव स्थित सड़क किनारे रविवार रात अज्ञात युवक अचेत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि रविवार रात पुलिस पिकेट दौरान गौरी गांव के सामने राजमार्ग किनारे लगभग पैंतीस वर्षीय युवक पड़ा मिला था। एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से अज्ञात शव की पहचान शाम राकेश पुत्र सरजू पासवान निवासी अनुईखेड़ा थाना बारा सगवर के रूप में हुई है। बड़े भाई बजरंगी ने बताया कि राकेश मानसिक था। तीन दिन पहले घर से गायब हो गया था। खोजबीन की जा रही थी। ...