मेरठ, सितम्बर 19 -- सिवालखास विधानसभा के नवादा गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह चकरोड में तब्दील हो चुका है। हाल यह है कि उस मार्ग से वाहनों का गुजरना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। लगातार की जा रही शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। गुरुवार को ग्रामीणों ने सांसद डॉ.राजकुमार सांगवान और विधायक गुलाम मोहम्मद के लापता होने के पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस संबंध में सांसद से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। नवादा गांव बागपत लोकसभा और सिवालखास विधानसभा के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर बताया कि नवादा का मुख्य मार्ग वर्षों से खस्ताहाल है। वर्तमान में यह मार्ग चकरोड में तब्दील हो चुका है। मार्ग पर फैली कीचड़ से लोगों क...