फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अब दिल्ली धमाके के आरोपियों को सख्त सजा की मांग उठने लगी है। लोग अपने सोशल मीडिया पर मैसेज लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दिल्ली में 10 नवंबर को बम धमाका हुआ है। उसके तार फरीदाबाद से जुड़े होने से शांति और अमन के लिए पहचाना जाने वाला शहर सुर्खियों में हैं। इस घटना ने फरीदाबाद की छवि को धूमिल किया है। शहर के लोगों में धमाके में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना है और इस जघन्य कृत्य को करने वालों के खिलाफ रोष है और वह रोष अब सोशल मीडिया पर फूट रहा है। लोग पोस्ट डालकर आरोपियों केखिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने पेज पर पोस्ट किया है कि देश की तरक्की से रोकने वाले लोग ही ऐसा करते हैं। निर्दोषों का खून बहाने वालों को भी इसी प्रकार क...