गुड़गांव, दिसम्बर 18 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम-महरौली (एमजी) रोड पर बुधवार देर रात कैब सवार युवकों ने खौफनाक तरीके से स्टंट किया। ऐसा करके न केवल यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि दूसरों के लिए हादसे को दावत भी दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है। घटना बुधवार देर रात करीब एक बजे की है, जब दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास विजिबिलिटी काफी कम थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कैब में सवार कुछ युवकों ने अचानक कार के दोनों पिछले दरवाजे खोल दिए। चलती गाड़ी से युवक अपने पैर बाहर हवा में लहरा रहे थे। हवा के तेज दबाव के बावजूद दरवाजे बंद न हों, इसके लिए वे बार-बार लात मारकर उन्हें खुला रख रहे थे। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता। ...