मैनपुरी, जुलाई 8 -- बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण को सोशल मीडिया सेल जनपद में प्रभावी है। उपभोक्ताओं की सुविधा को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में 4 सदस्यों की टीम तैनात है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, समाचार पत्रों व 1912 कॉल से प्राप्त शिकायतों का अनुसरण कर शिकायतों का निस्तारण करती है। विभाग ने अपील की है कि उपभोक्ता सोशल मीडिया सेल से जुड़ें और फोन पर ही बिजली संबंधी अपडेट पाएं। मंगलवार को विद्युत निगम के सोशल मीडिया सेल प्रभारी शरद मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को विभाग ने 4 सदस्यों की टीम गठित की है जो सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करती है। विभिन्न योजनाओं व विभागीय कार्यों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचती है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में सचिन चौहान, चंद्रेश स...