मैनपुरी, अगस्त 6 -- शिकायतों की मॉनिटरिंग व उनका निस्तारण करने को जनपद स्तर पर सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है। सोशल मीडिया सेल द्वारा ट्वीटर, फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। फॉलोवर्स के मामले में बिजली विभाग के ट्वीटर अकाउंट के 8190 फॉलोवर्स है। सोशल मीडिया सेल को उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। वहीं 12 हजार फॉलोवर्स के साथ जनपद गाजियाबाद प्रथम स्थान पर है। अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने सोशल मीडिया सेल प्रभारी शरद मिश्रा व उनकी टीम के सदस्य आदेश कुमार, सचिन चौहान व चंद्रेश सिंह को बधाई दी है। कहा है कि जनपद मैनपुरी के सोशल मीडिया ट्वीटर अकाउंट पर अधिक फॉलोवर्स होने से साबित होता है कि लोगों को विभाग के सोशल मीडिया सेल पर भरोसा है और उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है...