देहरादून, मई 6 -- सोशल मीडिया साइट के जरिये मिले लड़के के खिलाफ लड़की ने रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में देहरादून में केस दर्ज कराया है। बिहार निवासी आरोपी युवक विदेश में नौकरी करता है। पीड़िता सहसपुर क्षेत्र की निवासी है। मुकदमा देहरादून शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है। पीड़ित लड़की ने तहरीर में बताया कि सोशल मीडिया साइट पर मिले सफरुद्दीन खान पुत्र सफी उल्ला खान निवासी बथना, बीजधरी थाना केसरिया, पूर्वी चंपारण विहार से बातचीत होने लगी। पीड़िता को पता लगा कि आरोपी सऊदी में नौकरी करता है, वहां से भारत आया तो पीड़िता को 22 दिसंबर 2022 को देहरादून शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल में मिलने बुलाया। आरोप है कि इस दौरान झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने धोखे से पीड़िता के साथ निजी संबंधों के फोटो और वीडियो बना लिए। इस घटना के बाद पीड़िता...