नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर सूबे की सियासत एक बार फिर गरम है। जैसे ही दूसरे और आखिरी चरण के नामांकन बंद हुए, एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का चुनावी बिगुल मुजफ्फरपुर से फूंक दिया, तो वहीं विपक्षी महागठबंधन के घर में ही फूट पड़ गई है। मतदाताओं के सामने अब मुश्किल यह है कि समझें तो किसे अपना अपना मानें क्योंकि कई सीटों पर साथी ही बने प्रतिद्वंद्वी बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में महागठबंधन में सन्नाटा पसरा हुआ है। 20 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के नामांकन की मियाद ख़त्म हो गई। इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की चुनावी मुहिम की शुरुआत मुजफ्फरपुर से की, लेकिन विपक्षी महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल) अंदरूनी मतभेदों में उलझ गया है। जानकारी के मुताबिक, कम से कम ...